प्रशासन ने सख्ती से कराया लॉक डाउन का पालन
सिकंदरपुर, बलिया । लाक डाउन के दौरान दुपहिया वाहनों से बेवजह आवागमन कर रहे लोगों के खिलाफ पुलिस ने चेतावनी देने के बाद कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। पुलिस के लाख मना करने के बावजूद भी लोग दोपहिया वाहनों से धड़ल्ले से आवागमन जारी रखे हुए थे, जिसको लेकर चौकी प्रभारी अमरजीत यादव ने जबरदस्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान पांच दुपहिया वाहनों का ई चालान किया तथा सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन करने वाले लोगों को सख्त चेतावनी दिया तथा डंडा पटक कर उन्हें हटवाया। चौकी प्रभारी ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण को देखते हुए लाक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने वाले लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और न ही बेवजह आवागमन करने वाले लोगों को बख्शा जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील किया कि लोग लाक डाउन का उल्लंघन न करें। किसी भी परेशानी में वह प्रशासन का सहयोग ले। यदि वे लाक डाउन तथा सोशल डिस्टेंस का उल्लंघन करते हैं तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट - हेमंत राय
No comments