खेत में काम कर रहे बुजुर्ग कै सियार ने काटा
सिकंदरपुर, बलिया । खेत में मड़ाई का काम कर रहे बुजुर्ग किसान पर सियार ने हमला बोलकर किया घायल। गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल के लिए रेफर। लीलकर गांव निवासी 70 वर्षीय देवधारी चौहान गुरुवार को अपराहन गांव के बाहर स्थित खेत में मड़ाई हेतु गए थे। तभी अचानक पीछे से एक सियार ने उनके ऊपर हमला बोल दिया तथा उनके गर्दन तथा मुंह को बुरी तरह से काट कर जख्मी कर दिया। घायल देवधारी चौहान नीचे गिरकर झटपटाने लगे तथा जोर-जोर से चिल्लाने लगे। चिल्लाने की आवाज सुनकर खेतों में काम कर रहे हैं लोग दौड़ते हुए वहां पहुंचे तथा उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकंदरपुर पहुंचाया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त सियार दो रोज पहले एक बालक को काट कर जख्मी कर दिया था, जिसका इलाज अभी भी चल रहा है।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments