गरीबों के खाद्यान्न खोटाले में दो कोटेदार के विरूद्ध मुकदमा दर्ज
रसड़ा (बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के रसड़ा तहसील क्षेत्र के अनेक स्थानों पर लाकडाउन के समय शासन द्वारा घोषित मुफ्त चावल वितरण किसी वरदान से कम नहीं है प्राप्त खाद्यान्न सामग्री को पात्र व्यक्तियों में वितरण किए जाने में कोटेदारों द्वारा भारी अनियमितता की शिकायत पर एसडीएम रसड़ा मोतीलाल यादव ने कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छोपेमारी की कार्रवाई की। उनके साथ पूर्ति निरीक्षक संतोष यादव भी उपस्थित रहे। छापेमारी की कार्रवाई में कुछ जगहों पर भारी अनियमितता पायी गई जबकि पकवाइनार स्थित भरतपुर उर्फ माधोपुर गांव के कोटेदार मोतीचंद यादव द्वारा अंत्योदय तथा पात्र गृहस्थी हेतु प्राप्त चावल को चोर बाजारी में बेच दिए जाने तथा परसिया की कोटेदार विमला देवी द्वारा 111 कुंतल खाद्यान को कालाबाजीरी में बेच दिए जाने के कारण सरकारी मंशा पर कुठाराघात कर रहे हैं बल्कि वैश्विक महामारी के के इस दौर में इंसानियत की हत्या करने के साथ राज द्रोह जैसा कृत्य करने पर पूर्ति निरीक्षक संतोष यादव की तहरीर पर पुलिस ने दोनों कोटेदारों के विरूद्ध विभिन्न धाराआें में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments