बीस लीटर देशी दारु के साथ चार गिरफ्तार
सहतवार (बलिया)। सहतवार पुलिस ने अलग अलग जगहो पर देशी दारु की सप्लाई करने वाले चार लोगो को 20 ली देशी दारु के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।
शविवार के सुबह चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिह अपने हमारी सिपाहियो के साथ बलेऊर मे गस्त पर थे। तभी मुखबीर से सुचना मिली कि एक मोटर साईकिल पर सवार दो युवक रेवती के तरफ से सहतवार सप्लाई करने के लिए दारु लेकर आ रहे है।वे तुरन्त सक्रिय होकर रेवती सहतवार मार्ग पर मवेशी हास्पिटल के पास इन्तजार करने लगे ,तभी रेवती के तरफ से मोटर साईकिल पर सवार दो युवक आते दिखायी दिये। जिसे रोककर तलासी लिये। उनके पास एक थैले मे 10ली देशी दारु बरामद हुआ। पुछताछ करने पर युवको ने अपना नाम मनोज यादव निवासी बन्झा व मदन गोड़ बलेऊर थाना सहतवार बताया। वही एस आई मन्तोष कुमार सिह ने खानपुर से रेवती थाना निवासी संजय साहू पुत्र मनु साहू व सरोज पासवान पुत्र गामा को 10 ली दारु के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
रिपोर्ट - जेपी सिह
No comments