ट्रैक्टर से दबकर चार वर्षीय मासूम की मौत
बैरिया (बलिया): स्थानीय थाना क्षेत्र के हेमंतपुर गांव के दियारे में पकड़ीतर ट्रैक्टर से दबकर शनिवार को एक चार वर्षीय मासूम की मौत हो गई। जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया।
उल्लेखनीय है कि हेमंतपुर गांव निवासी मंगनी राम के परिजन अपने ट्रैक्टर पर गेहूं की फसल लाने गए हुए थे। उस ट्रैक्टर पर मंगनी राम के लड़की का पुत्र मुन्ना (4) बैठ गया था, ट्रैक्टर पकड़ीतर पहुंचा था कि किसी कारणवश ड्राइवर ने ट्रैक्टर का ब्रेक लगाया और उक्त मासूम ट्रैक्टर से नीचे गिर गया और पहिया के नीचे आ गया। जिससे मौके पर ही मासूम की मौत हो गई।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments