ऑल्टो की टक्कर से माँ बेटी की मौत
बलिया। बलिया मार्ग स्थित नगर के आजाद चौराहा के समीप रविवार की दोपहर आल्टो कार के धक्के से पैदल सड़क किनारें चल रही माँ की घटना स्थल पर मौत हो गयी वही बेटी ने इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। कोतवाली क्षेत्र के छितौनी निवासी उषा देवी 40 वर्ष पत्नी शेषनाथ राम अपने 12 वर्षीय पुत्री पुष्पांजलि उर्फ भोली के साथ नीबू इट भट्ठा से काम करके घर आ रही थी। आजाद चौराहा के समीप मऊ की तरफ से आ रही आल्टो कार ने माँ बेटी को रौदते हुये बलिया की तरफ भाग निकली। उषा देवी ने धटना स्थल पर ही दम तोड़ दिया। मेडिकल स्टोर संचालक अरविन्द सिंह ने घायल पुष्पांजलि को अस्पताल लाया जहां इलाज के दौरान पुष्पांजलि ने भी दम तोड़ दिया। संयोग ही था की शेषनाथ राम भट्ठे पर अपने पुत्र के साथ हिसाब कराने के लिये रुक गया। सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सीसी कैमरे से गाड़ी का नम्बर पता लगाकर शेष नाथ की तहरीर पर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments