स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय के पैतृक गांव को कराया सेनेटाइज
दुबहर, बलिया : कोरोना वायरस से बचाव के लिए गुरुवार को स्वतंत्रता सेनानी मंगल पांडेय के पैतृक गांव नगवा के प्रत्येक घर को सैनिटाइज कराने के कार्य का शुभारंभ दुबहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह व प्रधान संघ के मंडल अध्यक्ष विमल पाठक ने संयुक्त रूप से किया ।
वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के संक्रमण को देखते हुए ग्राम पंचायत व शासन के तरफ से सैनिटाइज का कार्य तेज कर दिया गया है।
इस मौके पर विमल पाठक ने बताया कि पूरे गांव में घर-घर जाकर सैनिटाइज का कार्य किया जाएगा। कहा कि करोना जैसे मानवता के अदृश्य दुश्मन से लड़ने के लिए हमें लॉक डाउन का गंभीरतापूर्वक पालन करना ही होगा। उन्होंने लोगों से सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ-साथ ,अपने आसपास के परिवेश व स्वयं को स्वच्छ रखने की अपील की। इस मौके पर दुबहर थाना प्रभारी रंजीत सिंह, सत्येंद्र पाठक, राजाराम ,संदीप पासवान, संजय ,विनोद पासवान आदि लोग रहे।
रिपोर्ट : नितेश पाठक
No comments