Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाईक व एम्बुलेंस की भिड़ंत में बाईक चालक घायल


रेवती (बलिया) रेवती सहतवार मार्ग पर शुक्रवार की सायं आसमानठोठा गांव के समीप एम्बुलेंस व बाईक की टक्कर में बाईक चालक युवक घायल हो गया ।
सहतवार थाना क्षेत्र के बलेऊर गांव निवासी त्रिलोकी प्रसाद (30 वर्ष ) गायघाट से बलेऊर जा रहा था । सहतवार से रेवती की तरफ आ रही 102 एम्बुलेंस से बाईक की भिड़ंत हो गई । जिसके चलते एम्बुलेंस का आगे का एक साईड का शीशा शीशा क्षतिग्रस्त हो गया । एम्बुलेंस चालक विजय पांडेय द्वारा घायल बाईक चालक को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती भर्ती कराया गया । गंभीर चोट के चलते उसे तत्काल जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया गया ।



रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments