केसरवानी वैश्य समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष के निधन पर शोक
रेवती (बलिया) केसरवानी वैश्य समाज के पूर्व नगर अध्यक्ष हीलालाल केशरी (90 वर्ष ) के निधन पर नगर के ब्यवसायीयों में शोक की लहर छा गई। उनके निधन पर नगर पंचायत के अध्यक्ष प्रतिनिधि कनक पांडेय, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रेवती के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता , केसरवानी वैश्य समाज के मंत्री शंकर प्रसाद केशरी , पूर्व सभासद अनिल कुमार केशरी ,नंदलाल केशरी , शिरीश केशरी एडवोकेट, पप्पू , सुनील केशरी आदि ने केसरवानी वैश्य समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए गहरा शोक ब्यक्त किया है ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments