दो बाईकों की टक्कर में, दो बाईक चालक घायल
रेवती (बलिया) रविवार की सुबह रेवती - बैरिया मुख्य मार्ग पर कस्बे के दुसाध टोली स्थित डीहु के कुंआ के पास दो बाइक के आमने - सामने हुई टक्कर में दोनों चालक गंभीर रुप से घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाने के एसआई गजेंद्र राय ने अपनी गाड़ी से दोनो घायलो को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेवती पर पहुंचाया।जहां प्रथमिक उपचार कर फर्मासिस्ट एसएन तिवारी ने जिला अस्पताल रिफर कर दिया।
घटना के संबध में बताया जाता है कि रेवती कस्बा निवासी 40 वर्षीय पूर्व सैनिक महावीर तिवारी बाइक से अपने घर की तरफ जा रहे थे।इसी बीच सामने से आ रहे भोजछपरा निवासी 45 वर्षीय वीरेंद्र शर्मा के बाइक से जोरदार टक्कर हो गयी और दोनों घायल होकर सड़क पर गिर पड़े।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments