Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पुलिस कर्मियों के घर को चोरों ने बनाया निशाना



मनियर, बलिया। कोरोना वायरस से देश को सुरक्षित करने में लगे पुलिसकर्मियों का घर खुद ही सुरक्षित नहीं है। मंगलवार की रात्रि चोरों ने थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर मे उनके घर में घुसकर लाखों रुपए का गहना एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना पीड़ित परिवार ने मनियर पुलिस को भोर में दी। मौके पर पहुँची 112 नम्बर की पुलिस एवं मनियर थाने की पुलिस ने मौका मुआयना किया।

बताया जाता है मंगलवार की रात मनियर थाना क्षेत्र के बड़सरी जागीर निवासी  अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक अनन्त सिंह के घर के परिजन खाना खाने के बाद परिवार के कुछ लोग छत पर सो गये वही छोटी वहु अपने रूम में सो गयी  पिछवाड़े से चोर छत के सहारे घर में प्रवेश कर गए और जिस घर में परिजन सोए थे उस घर का दरवाजा बाहर से बंद कर दिए। शेष कमरों में रखे बक्से को तोड़कर सामान तितर-बितर कर दिए। घर में रखे 55हजार  रुपये नगदी, लगभग 17 भर सोने के गहने के अलावा चार सोने का चैन, दो सोने की अंगूठी, एक सोने का आयरन लेकर चले गए। दूसरे फ्लोर पर सोए परिजनों की भोर में जब नींद टूटी तो नीचे आए। खुला कमरा एवं समान तीतर बीतर देख उनके होश उड़ गए। रिटायर्ड प्रधानाध्यापक अनंत सिंह ने फोन कर सौ नम्बर व इलाकाई पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुची पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी। सेवा निवृत्त शिक्षक ने गोरखनाथ मंदिर में तैनात हेड कांस्टेबल पुष्पेंद्र सिंह (पुत्र) एवं आजमगढ़ में तैनात कांस्टेबल राहुल कुमार सिंह( पौत्र) को फोन से सूचना दिए। वे लोग सूचना पाकर बुधवार के दिन गांव पहुंचे। पुलिस को लिखित तहरीर दी। यही नहीं चोरों ने उनके घर के कुछ दूरी पर सुधाकर उपाध्याय के घर में भी चोरी करने की नियत से गए लेकिन घर में लोगों की जागे होने के कारण वे इस काम में सफल नहीं हुए।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments