जंगली सूकरो के हमले से तीन लोग घायल व बकरी भी हुई हमले का शिकार
चिलकहर(बलिया)क्षेत्र के गोपालपूर मे स्थित गो आश्रय,केन्द्र पर रखे बछड़ो पर हमला करने वाले सुकर अब राहगीरों पर व गांव की बस्तियों मे भी हमलावर होने लगे है। बृहस्पतिवार की देर सायं दरवाजे पर टहल रही दो महिलाओं लवंगी देवी 70 वर्ष पत्नी श्री कान्त शर्मा तथा पचमी देवी पत्नी राधेश्याम को घायल कर दिया साथ ही खेतो से घर जा रहे ओमप्रकाश 45 पर हमला कर दिया। सूकरो के हमले पर गांव मे भय का माहौल बना हुआ है।गोपालपूर के प्रधान ब्रजभूषण चौबे का कहना है कि पुराना जंगल है गांव से उत्तर जहा पर पोखरे भी है यह जंगली जानवर वही पर रहते है।पहले तो जानवरो पर ही हमला करते थे पर अब आमजन पर हमला बस्ती मे घुसकर करनै लगे है।कई बार बन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी गयी पर कार्यवाही नही हो सकी है। पहले वन से गांव की दूरी थी पर अब गांवो की बस्ती आबादी बढ़ने के साथ बन के करीब तक आ गयी है।जिससे परेशानी बढ़ गयी है जंगली सूकरो को पकड़कर सुदूर जंगलो मे भेजे जाने की मांग की है।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments