Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व ब्लाक प्रमुख के पुत्र हुए सड़क दुर्घटना में घायल



रतसर (बलिया) पकड़ी थाना क्षेत्र के सरयां (डोभवां) गांव निवासी यशवन्त सिंह (20) पुत्र मुन्ना सिंह सड़क हादसे में बाइक से गिरकर बूरी तरह घायल हो गये।यह घटना शनिवार को तब हुई जब वह नगरा बाजार जाने के लिए घर से बाइक पर सवार होकर निकले।इसी बीच रास्ते में पकड़ी गांव के सामने सड़क पर अचानक कुत्ता आ गया और कुत्ता को बचाने में उसकी बाइक असंतुलित होकर पलट गई और वह सड़क पर गिरकर बुरी तरह से घायल हो गए। बताते चले कि
पूर्व ब्लाक प्रमुख पन्दह मुन्ना सिंह के पुत्र यशवन्त सिंह थ्रेसर का सामान लेने नगरा बाजार जा रहे थे कि अचानक रास्ते में यह दुर्घटना हो गया।दुर्भाग्य से लाक डाउन के कारण सड़क पर कोई राहगीर भी नही था।ऐसे में वह हिम्मत जुटाकर किसी तरह फोन से 108 नम्बर डायल कर एम्बुलेंस मंगाया और साथ ही अपने परिजनों को भी इसकी सूचना दी। आनन फानन में उन्हे सामुदायिक स्वा० केन्द्र रतसर में भर्ती कराया गया जहां पूर्व ब्लाक प्रमुख के बेटे को देखने के लिए लोंगो की भीड़ जमा हो गई । चिकित्सकों की टीम ने स्थानीय स्तर पर ही उनका इलाज किया अब वह खतरे से बाहर है।


रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments