संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी किशोरी, मौत
बलिया: बांसडीहरोड थाना क्षेत्र के पिपरपाती गांव में शनिवार को अबूझ हाल में एक किशोरी की आग में जलकर मौत हो गयी। बताया गया कि गांव के अखिलेश दुबे की पुत्री पूजा (15) अपने ही घर मे सन्दिग्ध स्थिति में आग से झुलस गई। सूचना पाकर पहुचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। परिजनों ने बताया कि वह गैस पर दूध गर्म कर रही थी इसी दौरान उसके कपड़ों में आग लग गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। घटना के संबंध में परिजनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने मृतका के शव को पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस संबंध में उपनिरीक्षक चंद्र प्रकाश कश्यप ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments