Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

विपणन केन्द्र पर गेहूं की खरीद शुरू, पीएफएमएस के जरिए होगा भुगतान




रतसर (बलिया) शासन के  मंशानुरूप 15 अप्रैल से क्षेत्र के सभी क्रय केन्द्र गेहूं खरीद के लिए तैयार है और व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है। इसकी जानकारी देते हुए विपणन निरीक्षक रमेश यादव ने बताया कि शनिवार को रतसर स्थित विपणन कार्यालय के क्रय केंद्र पर दो किसानों से 120 कुन्तल गेहूं की खरीद की गई। क्षेत्र के नूरपुर, शाहपुर एवं बहादुरपुर कारी स्थित क्रय केंद्रों पर भी गेहूं आते ही खरीद शुरू हो जायेगी। उन्होनें बताया कि क्रय केन्द्रों में लाक डाउन के मद्देनजर आनलाइन टोकन व्यवस्था लागू की गई है। विक्रय पंजीयन के बाद किसान के मोबाइल फोन पर गेहूं खरीद का दिन व तिथि का मैसेज भेजा जाएगा। किन्हीं कारणों से मैसेज नही पहुंचता है तो किसान सम्बन्धित प्रभारियों को फोन कर टोकन प्राप्त कर सकते है। केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिए गए है कि सोशल डिस्टेंसिंग का हर हाल में पालन कर क्षमता के अनुसार ही टोकन जारी किए जाएं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के 140 किसानों को टोकन जारी कर दिया गया है। भुगतान के लिए किसानों को पब्लिक फंड मनी ट्रांसफर (पीएफएमएस) के जरिए भुगतान की व्यवस्था की गई है। उन्होने किसानों से अपील की है कि क्रय केन्द्र पर अपने गेहूं को लाने से पहले साफ-सुथरा कर अच्छी तरह से सुखा ले ताकि क्रय केन्द्र पर कोई परेशानी न हो।



रिपोर्ट : धनेश पाण्डेय

No comments