Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जानें पूरी हकीकत बिहार में कोरोना पॉजिटिव के मरीज, रामगढ़ में फैली अफवाह



बलिया :  बुधवार देर शाम छोटकी नैनीजोर से हलवाई के रामगढ़ में आने की खबर ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया, पुलिस से लेकर आम जनता के बीच कोरोना वायरस रूपी दहसत पैदा हो गयी। जबकि हकीकत यह है कि बड़की नैनीजोर निवासी और अपने परिवार सहित आरा में रहकर पढ़ाई करने वाला छात्र अमन उपाध्याय पुत्र नगरजीत उपाध्याय उम्र 22 वर्ष मंगलवार को जाँचोपरान्त कोरोना पॉजिटिव पाया गया है जिसका इलाज आरा में चल रहा है। अमन मूल रूप से बड़की नैनीजोर जिला बक्सर का रहने वाला है। भौगोलिक दृष्टि से नैनीजोर गंगा नदी के दक्षिण में एक किलोमीटर दूरी पर है।नैनीजोर से लोगों का अक्सर बलिया जिले के कई गांवों में आना जाना लगा रहता है। हल्दी से लेकर रामगढ़, बैरिया तक अक्सर आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने के हेतु आवागमन होता रहता है। साथ ही दूध के व्यापार करने हेतु पचासों की संख्या में दूध वाले नदी के इस पार आते हैं। अगर थोड़ी सी भी चूक होती है तो जनपद बलिया को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक हर प्रकार के नौका को बंद करके आवागमन ठप किया गया है।
फिर भी यक्ष प्रश्न प्रशासन पर उठता है कि नैनीजोर से हलवाई गंगा नदी पार कैसे किया ? क्या प्रशासन अब बलिया को ग्रीन जोन मानकर लापरवाही दिखाने लगी है या खुद हलवाई ने प्रशासन के आंखों में धूल झोंकने का प्रयास किया है ? इन सभी सवालों का जवाब चाहें जो भी हो लेकिन रामगढ़ क्षेत्र की जनता कहीं न कहीं भयभीत हो चुकी है जिसके निदान हेतु पुलिस विभाग को हरसंभव सख्ती दिखाकर आवागमन बन्द करके राहत की सांस दिलानी होगी।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments