प्रवासी मजदूरों के विभिन्न समस्याओं को लेकर एक दिवसीय भुख हड़ताल पर बैठे भाकपा माले के कार्यकर्ता
मनियर (बलिया) क्षेत्र के ग्राम पंचायत पिलूई में रविवार को भाकपा माले ने प्रवासी मजदूरों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपने कैंप कार्यालय में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए एक दिवसीय भूख हड़ताल का आयोजन किया । एक जारी विडियो में कामरेड श्री राम चौधरी ने कहा कि पूरे देश में लाक डाउन होने के कारण प्रवासी मजदूरों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है । प्रदेश सरकार जिस प्रकार उत्तर प्रदेश के छात्रों को अन्य राज्यों से लाकर वापस घर पहुंचा रही है उसी प्रकार प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को भी अन्य राज्यों से सुरक्षित लाकर उन्हें घर पहुंचाने का काम करें । उन्होंने अपनी पार्टी की तरफ से मांग किया कि केंद्र व राज्य सरकार कोरोना संक्रमण के जांच का दायरा बढ़ाया जाये , लाक डाउन से प्रभावित प्रवासी मजदूरों को ₹10000 गुजारा भत्ता दिया जाए , मुफ्त राशन एवं उनके लिए काम की व्यवस्था की जाए । जारी विडियो के दौरान रामप्रकाश गुप्ता, बसंत कुमार सिंह, जनार्दन सिंह, वशिष्ठ राजभर, शंकर राजभर, नागेंद्र भारती, कुंदन कुमार, रामकुमार सिंह आदि रहे ।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments