तीन भाग में लगेगा केवरा का सब्जी बाजार
बाँसडीह,बलिया : कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लॉक डाउन लगा है। वहीं स्थानीय तहसील अंतर्गत केवरा गाँव में सब्जी बाज़ार तीन भाग में लगेगा। एस डीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि जिलाधिकारी श्री हरिप्रताप शाही के निर्देश पर ऐसा किया गया है। एस डीएम ने कहा कि लॉक डाउन का अनुपालन उक्त बाजार में न होने की सूचना बार - बार मिल रही थी। जिसको लेकर अस्थाई तौर पर सब्जी बाजार लगाने का आम सहमति पर निर्णय लिया गया। कुछ सब्जी बाजार रोड़ के किनारे और कुछ सब्जी बाजार जहाँ लग रहा है बागीचे में और तीसरा सब्जी बाजार वही लाकडाउन के वजह से खाली पड़े खेत 5 बीघे में लगेगा। उपजिलाधिकारी ने अपील किया कि सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए दुकाने लगाई जाय। और सबका सहयोग अपेक्षित है।
प्रभातखबर ने केवरा सब्जी बाजार के बारे में कई बार छापा था कि केवरा सब्जी मंडी में सोसिलडिस्टेंस का ख्याल नही रखा जा रहा है।और वहाँ बाहर से सब्जियां मंडी में पहुँच रही हैं।और परवल वहाँ सरयू के किनारे से भी पहुँचता हैं।चूंकि क्षेत्र बिहार के सिवान जनपद से सटा हुआ है और वहाँ कोरोना पॉजिटिव के 29 मामले आये हैं।और सरयू नदी का बार्डर पूरी तरह से सील कर दिया गया है।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments