Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बनाये जा रहे कोरेंटाईन फेसिलिटी सेन्टरों की जांच करने पहुंचे नोडल अफसर

 
चिलकहर(बलिया) गड़वार थाना क्षेत्र मे गैर प्रांत से आने वाले लोगों के लिये बनाये जा रहे  कोरेंटाईन फेसेलिटी सेंटर रामध्यान महाविद्यालय जोगापुर,ललिता देवी इण्टर कालेज असनवार(चोगड़ा)व रामाज्ञा सिंह इण्टर कालेज कुरेजी,रतसड़ व चिलकहर  पर सोमवार की सायं नोडल अधिकारियों ने व्यवस्था को जांचा परखा व शौचालय बिजली फंखा व रहने की व्यवस्थाओं को परखा।असनवार(चोगड़ा)मे बनाये गये उक्त सेन्टर पर कमरों के अंदर डेस्क व मेज लगे होने से अफसर जरूर परेशान दिखे कारण कि बरामदे खाली हैं पर पंखे नही है व सिर्फ बरामदे से लोगो को नही ठहराया जा सकता है।वहीं हाल कुरेजी स्थित केन्द्र का है जहां पर दो हाल को छोड़कर सभी कमरों मे मेज व डेस्क लगे हुये हैं।ऐसे मे लोगो के रहने की व्यवस्था करना मेहनत कश कार्य होगा।हालांकि बाउन्ड्रीवाल व शौचालय बिजली की व्यवस्था सही मिली है।वहीं गैर प्रांत से आने वाले लोगों की सूचना पर आमजन मे भी उत्सूकता बढी हुई है।गड़वार थाना प्रभारी अनिल चंद्र तिवारी व नोडल पुलिस अधिकारी रामगोपाल त्यागी ने भी मय फोर्स गड़वार थाना क्षेत्रो के बन रहे कोरेंटाईन सेन्टरो पर पुलिस ने पहुचंकर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया व बाउन्डीवाल तथा अन्य बिंदुओं को जांचा परखा।साथ महिला कांस्टेबल भी मौजूद रही।

No comments