साधन सहकारी समिति गड़वार पर गेंहू क्रय करने का कार्य प्रारम्भ हुआ
गड़वार(बलिया)स्थानीय ब्लॉक प्रांगड़ स्थित पीसीएफ द्वारा संचालित सहकारी साधन समिति द्वारा किसानों से गेहूं की खरीद का प्रारम्भ सोमवार को किया गया।गेंहू क्रय करने के प्रथम दिन 2 किसानों का जिनका ऑनलाइन टोकन जनरेट हुआ था क्रम संख्या एक सावित्री देवी और क्रम संख्या दो शमशेर बहादुर सिंह का खरीद हुआ।केंद्र प्रभारी श्री ओमप्रकाश सिंह ने बताया कि किसान क्रम से टोकन के हिसाब से आएंगे और उनका क्रय सुनिश्चित किया जाएगा। बोरे की कमी को देखते हुए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया गया है।साथ ही साथ बताया कि उन्ही किसान का गेंहू क्रय होगा जिनको ऑनलाइन टोकन प्राप्त हो चुका है।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments