Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

वध के लिए गोवंश को पिकअप पर लादकर ले जा रहे पशु तस्कर गिरफ्तार


गड़वार(बलिया) वध के लिये पिकअप पर गोवंश  लादकर ले जा रहे गो तस्कर को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय चालान कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रभारी निरीक्षक अनिल चंद्र तिवारी हमराही सिपाहियों संदीप यादव,अरुण यादव,राजेश सोनकर,चंदन रजक के साथ  गड़वार बलिया मार्ग पर होराइजन स्कूल के  पास शनिवार को सुबह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।चेकिंग के दौरान गेंहू के डंठल से भरी हुई एक पिकअप आती हुई दिखाई दी।शंका होने पर पिकअप वाहन की तलाशी लेने पर सभी पुलिस कर्मी अवाक रह गये।पिकअप के अंदर तीन राशि गाय व तीन राशि बछड़े को पैर मुंह बांधकर क्रूरतम तरीके से गेंहू के डंठल से ढक दिया गया था।मौके से शमशाद निवासी तेतारपुर थाना नरही भाग गया।वहीं थाना प्रभारी ने गोवंश सहित पिकअप व चालक मनीष पटेल निवासी छितौनी थाना कोतवाली रसड़ा को थाने लेकर चले आये।
गिरफ्तार वाहन चालक मनीष पटेल पर गो वध निवारण अधिनियम व पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय चालान कर दिया।



रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव

No comments