पिकअप के चपेट में आने से बालक की मौत
बलिया : हल्दी थाना क्षेत्र के नंदपुर गांव निवासी अनिल गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र अखिलेश गुप्ता की मौत तेज पिकअप के चपेट में आने से एनएच 31 पर नीरुपुर ढाला के पास बुधवार की देर शाम हो गई।
उल्लेखनीय है कि अखिलेश किसी कार्यवश नीरुपुर साइकिल से गया हुआ था। वहां से घर लौटते समय सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने धक्का मार दिया। जिससे अखिलेश की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप चालक पिकअप लेकर भागने में सफल हो गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची हल्दी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया। उक्त बालक कक्षा आठवीं का छात्र था, उसकी मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया है।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments