Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बलिया ने नाव पर सवार होकर तटवर्ती गांव को किया निरीक्षण




मनियर, बलिया । कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी पर रोक थाम लगाने के लिए जिलाधिकारी  व पुलिस अधीक्षक बलिया ने घाघरा नदी के तट पर पहुच कर आवश्यक जानकारी ली व कडी हिदायत दी।
जिलाधिकारी बलिया हरि प्रताप शाही व पुलिस अधीक्षक बलिया देवेंद्र नाथ ने अपने लाव लश्कर के साथ घाघरा नदी के तटवर्ती गांवों का नाव पर सवार होकर मंगलवार को थाना क्षेत्र नवका गांव  ककरघटा, पतार, दरवली, नरहन आदी गावों का निरीक्षण किया व मातहतों को आवश्यक निर्देश दिये। अधिकारीयों ने पुलिस को सख्त निर्देश दिया कि विहार से आने जाने वाले लोगों पर कडी नजर रखे उन्हे किसी भी मुल पर नदी पार न होने दिया अन्यथा लापरवाही बरतने वाले पर करवाई तय है। केवल किसानों को चिन्हित कर गेहू की मडा़ई करने के लिए जाने दे।नदी पार कच्ची दारु बनने की शिकायत को भी गहनता से जाँच की। ककरघटा पहुचे जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नदी पार कच्ची दारु बनाने वाले के सम्बन्ध में पुलिस व प्रधान से पूछ ताछ कि प्रधान द्वारा अनभिज्ञता जाहिर करने पर कहा कि आप पता लगाकर बतावे की कौन कौन लोग नदी पार किनारे पर कच्ची दारु बनाते हैं उनका नाम बताये उन्हें कोई दुसरे धन्धा उपलब्ध कराया जायेगा। उन्होंने उपस्थित पुलिस को हिदायत दी विहार आने जाने वाले पर रात को भी कडी निगरानी रखे विशेष  निगरानी छोटी नाव पर भी  रखी जाय। इस मौके पर एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार क्षेत्राधिकारी बांसडीह दीप चन्द थानाध्यक्ष मनियर नागेश उपाध्याय, प्रधान रामाशंकर यादव सहित आदि लोगों मौजूद रहे ।



रिपोर्ट : राममिलन तिवारी

No comments