बेवजह चल रहे वाहनो का हुआ ई चालान
चिलकहर(बलिया) शुक्रवार की सुबह नगरा गड़वार मार्ग के सलेमपुर,चोगड़ा व कुरेजी बाजार मे वाहानो को सघन तलाशी ली गयी।जरूरत से जा रहे लोगो के साथ पुलिस ने सहानभूति दिखाई तो बेवजह व बिना मास्क,गमछा व हेलमेट के चल रहे लोगो के 14 दोपहिया वाहनो का ई चालान नोडल पुलिस इंस्पेक्टर रामगोपाल त्यागी ने किया वहीं एक आल्टो कार का इंदरपुर बाजार मे ई चालान किया गया।पुलिस की कार्यवाही से अकारण सड़क पर निकलने वाले सकते मे है।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
No comments