नगर पंचायत अध्यक्ष ने कराया सैनिटाइजेशन
सिकंदरपुर, बलिया । स्थानीय नगर पंचायत में मंगलवार की दोपहर को नगर पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर रविंद्र वर्मा व अधिशासी अधिकारी संजय राव ने पूरे नगर को सेनेटाइजिंग करवाया। इस दौरान नगर पंचायत की गाड़ियों से सफाई कर्मियों ने प्रत्येक वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। नगर पंचायत अध्यक्ष ने बताया कि यह प्रक्रिया निरंतर चलती रहेगी तथा नगर में साफ-सफाई को लेकर सफाई कर्मियों को निर्देश दे दिए गए हैं। सैनिटाइजिंग का कार्य निरंतर जारी रहेगा।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments