सड़क दुर्घटना मे एक की मौत एक गंभीर
चिलकहर(बलिया)सोमवार की देर सायं नगरा -गड़वार मार्ग के चोगड़ा बाजार के समीप पुलिया के पास सोमवार की देर सायं हुई सडक दुर्घटना मे बाईक की हुई आमने सामने की टक्कर मे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।घायलो को स्थानीय लोगो व पुलिस के सहयोग से बलिया भेजा गया जहां पर घायलो का इलाज शुरू हुआ जिलाचिकित्सालय मे घायल चन्द्रमा चौहान 50 की ईलाज के दौरान मौत हो गई।मौके पर पहुची पुलिस ने बाईक को कब्जे मे लिया व घायलो को स्थानीय लोगो के सहयोग से बलिया भिजवाया।लोगो के अनूसार देर सायं यह दोनो लोग अचानक घर से निकल लिये थे।पर क्या पता था कि दुर्घटना हो जायेगी। सोमवार की देर सायं चंद्रमा चौहान 50 बाईक से बलुआ से घर जा रहे थे कि बलेसरा निवासी अरविन्द सिंह 40 चोगड़ा की तरफ आ रहे थे।अचानक मुख्य मार्ग पर पुलिया मोड़ पर बाईको की टक्कर हो गयी।आस पास के लोगो ने पुलिस के सहयोग से दोनो लोगो को जिला चिकित्सालय भिजवाया जहां पर ईलाज के दौरान चन्द्रमा चौहान की मौत हो गयी।खबर मिलते ही बलूआ गांव मे कोहराम मच गया परिजनो के करण क्रंदन से हर कोई गमगीन हो जा रहा था
वहीं लोगो द्वारा इस बात की चर्चा रही कि हेलमेट रहता तो दुर्घटना इतनी बडी नही होती।अरविन्द सिंह का ईलाज चल रहा है।
रिपोर्ट : संजय पांडेय
बहुत ही दुखद
ReplyDelete