लाकडाउन में नहीं मिल रहा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ तो कराये के संशोधन
# आधार कार्ड को संशोधन कराने के लिए कर सकते हैं वॉट्सअप और फोन
बलिया। जनपद के समस्त कृषकों को सूचित करते हुए उप कृषि निदेशक इन्द्राज ने बताया है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत जिन लाभार्थियों का पी0एम0 किसान पोर्टल पर स्टेटस रिपोर्ट में एक आधार के अनुसार नाम नहीं है (नाम मिसमैच) अथवा आधार इनवैलिड/गलत है या पी0एफ0एम0एस0 रिजेक्टेड बैंक खाता प्रदर्शित हो रहा है। जिसमें विकास खण्डवार कृषि विभाग के नामित कर्मचारियों के निम्न वॉट्सएप मोबाईल नम्बरों से सम्पर्क करते हुए अपना सही विवरण उपलब्ध कराते हुए संशोधन करा ले, जिससे योजना का लाभ प्राप्त हो सकें।विकास खण्ड हनुमानगंज में ब्रिजेश कुमार मौर्य प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी- 9452942830, दुबहड़ में राम समुझ प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी- 7052974165, सोहाॅव यादवेन्द्र यादव प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी - 9519577728, बेलहरी मण्डलेश राव प्राविधिक सहायक ग्रुप सी - 7860670464, गड़वार में अश्वनी कुमार त्रिपाठी प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी- 9453629379, रसड़ा में मृत्युन्जय प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी रसड़ा- 7607682987, चिलकहर में धीरज कुमार गुप्ता प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी- 7238810388, नगरा में शिव कुमार प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी- 8052445483, सीयर में मथुरा राम प्राविधिक सहायक ग्रुप सी -7007372107, बांसडीह में प्यारे लाल मौर्या प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी- 9838985255, नवानगर में सन्तोष कुमार प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी- 8299574632, मनियर में सन्दीप यादव प्राविधिक सहायक ग्रुप सी-
9455347746, बेरूआरबारी में बैजनाथ प्रजापति प्राविधिक सहायक ग्रुप सी- 9451793022, पन्दह में सुभाष चन्द्र प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी - 8052660493, बैरिया में शेषमणि चैरसिया प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी -7839925155, रेवती में इरशाद अहमद प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी - 8423796876, मुरलीछपरा में राजेन्द्र प्रसाद प्राविधिक सहायक ग्रुप-सी - 7408210526 नम्बरों पर सम्पर्क कर सकते हैं।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments