Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

रमजान के प्रारंभ से पूर्व पीस कमेटी की बैठक में घर पर नमाज अदा करने पर हुई चर्चा


रेवती (बलिया) 24 अप्रैल से प्रारंभ हो रहें रमजान महीने के मद्देनजर स्थानीय थाना में एस डी एम बांसडीह दुष्यंत कुमार की अध्यक्षता तथा सी ओ बैरिया अशोक कुमार सिंह की उपस्थित में नगर सहित मुनछपरा, रामपुर, खरिका,गायघाट आदि मुस्लिम बाहुल्य गांव के मस्जिदों के मौलाना व गणमान्य नागरिकों की   आयोजित बैठक में वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुए घर पर ही नमाज पढ़ने तथा अफ्तारी करने के संबंध में आवश्यक चर्चा की गई । एस डी एम श्री कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय लाक डाउन व सोशल डिन्टेसिंग का पालन करना हैं । इससे स्वयं , परिवार व आस पास के लोगों को भी संक्रमण फैलने से रोका जा सकता हैं । बाहर से आयें या संक्रमण के लछण पाये जाने पर तत्काल नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र पर अपनी जांच व परिक्षण अवश्य करा लेना चाहिए । बैठक में मौलाना अलाउद्दीन , निजामुद्दीन , सकील अहमद, वकील, न कम अख्तर, शमीम , व्यापर मंडल के अध्यक्ष वीरेंद्र गुप्ता व प्रधानगण उपस्थित रहें । अंत में एस एच ओ शैलेश सिंह ने सबसे सहयोग की अपेक्षा करते हुए उपस्थित लोगों के प्रति अपना आभार प्रकट किया ।




रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments