बाजार व सड़कों पर सन्नाटा गलियों में चहलगदमी
रेवती (बलिया) लाक डाउन में आवश्यक वस्तुओं की चिन्हित दुकानों के अलावे सुबह 7 से 10 के बीच कुछ अन्य जरूरी दुकानों के खुल जाने से बाजार में अचानक ग्राहकों का आवाक बढ़ जा रहा हैं । इस बात को संज्ञान में लेते हुए एस एच ओ शैलेश सिंह , एस आई गजेद्र राय व पूरी पुलिस टीम के साथ गुरूवार को सुबह बड़ी बाजार , मठिया बाजार , सुपर मार्केट , सब्जी बाजार ,गुदरी बाजार , बीज गोदाम रोड तक पैदल मार्च कर बिना मास्क का प्रयोग किये तथा बिना जरूरत घुमने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी । अचानक भारी पुलिस बल के बाजार में आते ही पूरे बाजार में अफरा तफरी मच गई । अनावश्य रूप से आधा अधूरा दुकान खोलने वाले अपनी अपनी दुकान का शटर गिरा कर इधर उधर खिसक गये। नगर की कुछ गलियों में पुलिस काष्टेबुल के गस्त से जाने के बाद दिन भर बाईक चालक टीन एजर तथा पैदल युवकों के आने जाने का रेला लगा रहता है। बीच बीच में पुलिस को देख साईड हो जाते है । पुनं इनका गुटका खाने के नाम पर चक्रमक लगा रहता है ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments