Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

जब तहसीलदार साहब बने ड्राइवर तो इस बाजार में मच गई अफरा-तफरी





सिकंदरपुर, बलिया । स्थानीय बस स्टेशन चौराहे पर सुबह के समय अपने सरकारी गाड़ी से कार्यालय जा रहे तहसीलदार की गाड़ी नगर पंचायत द्वारा बनाई गई पत्थर के बेंच से टकराती हुई आगे खड़ी दो साइकिलों को तोड़ते हुए सामने खड़ी बाइक पर चढ़ते हुए ठेले से टकरा गई, जिससे जहां पत्थर का बेंच पूरी तरह से टूट गया तो वहीं दो साइकिलें एक बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि तहसीलदार की गाड़ी आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। गुरुवार की सुबह तहसीलदार दूधनाथ राम सरकारी गाड़ी को खुद ही चला कर तहसील जा रहे थे। वह जैसे ही बस स्टेशन चौराहे पर पहुंचे कि उनकी गाड़ी असंतुलित हो गई और नगर पंचायत के द्वारा बनाया गया पत्थर के बेंच को तोड़ती हुई दो साइकिलों को रौदती हुई बाइक से टकराकर ठेले से जा भिड़ी, जिससे दोनों साईकिल तथा बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि ठेले पर फल बेच रहे विक्रेता का फल चारों तरफ तितर-बितर हो गया। वहीं खड़े पति पत्नी दौड़कर भाग कर किसी तरीके से अपनी जान बचाए अन्यथा की स्थिति में बहुत बड़ी घटना घटित हो गई थी। टकराने के बाद आसपास अफरा-तफरी का माहौल रहा। बाद में पहचान होने पर उग्र लोग शांत हुए तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरीके से लोगों को शांत कराया। इस दौरान तहसीलदार महोदय खुद ही गाड़ी का स्लेटर झाड़ते हुए निकल पड़े।


रिपोर्ट-हेमंत राय

No comments