जानें बीडीओ ने किस ग्राम पंचायत द्वारा कराए जा रहे कार्य का किया औचक निरीक्षण
गड़वार(बलिया) स्थानीय कस्बा के ताल में गांव की पानी निकासी के लिए बना हुआ पक्का बह नाला की खुदाई व सफाई का कार्य ग्राम प्रधान ललिता देवी द्वारा मनरेगा योजना अंतर्गत विगत दो दिनों पूर्व से मनरेगा मजदूरों से कराया जा रहा है। जिसका औचक निरीक्षण मंगलवार को खण्ड विकास अधिकारी विनोद मणि त्रिपाठी ने ब्लॉक के कर्मचारियों के साथ किया।मौके पर सभी मजदूर मास्क पहनकर आपस में एक मीटर की शारिरिक दूरी रखते हुए कार्य सफाई का कार्य कर रहे थे।साथ ही साथ डेटॉल साबुन व सेनेटाइजर भी मजदूरों के हाँथ धोने के लिए था।इस दौरान जे.ई संतोष सिंह,ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ददन राम,रोजगार सेवक अमरेश सिंह,लोहा राम आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-पीयूष श्रीवास्तव
No comments