Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

एनसीसी के प्रशिक्षण को चरितार्थ कर रहे कैडेट


बलिया। लगभग सारा देश कोविड-19 नोबेल कोरोना नामक वायरस जनित संक्रामक बीमारी से जूझ रहा है। अपना भारत भी इससे अछूता नहीं है आए दिन इससे संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़ती जा रही है इसी के बचाव में 93 यूपी बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने कई दिनों से एनसीसी प्रशिक्षण के जरिए बैंकों एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए बहुत ही उत्तम किसी से अपनी ड्यूटी को चरितार्थ किया है जिस की प्रशंसा जिला प्रशासन द्वारा की जा रही है। साथ ही इसमें संलग्न एनसीसी ऑफिसर भी अपनी ड्यूटी को भलीभांति निभा रहे हैं। इस दौरान एनसीसी ऑफिसर मेजर एएन  पांडेय, मेजर एसके पांडेय, कैप्टन हरेंद्र सिंह और लेफ्टिनेंट अजय प्रताप सिंह ने कई जगहों पर मास्क बांट के जनमानस में एक चेतना जगाने का काम किया है। साथ ही दूरदराज के इलाकों में भी यह बताने की एक कोशिश की गई है कि लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सावधानी कैसे रखनी है और बताए गए नियमों का पालन कैसे करना है।



रिपोर्ट : धीरज सिंह

No comments