लॉक डाउन में भी कुपोषितों को घर घर वितरित होगा पुष्टाहार -सजंय यादव
सिकंदरपुर (बलिया) बाल विकास पुष्टाहार कार्यालय नवानगर पर गुरुवार को पोषाहार वितरण करने हेतु निकले वाहनों को क्षेत्रीय विधायक संजय यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । उन्होंने कहा कि गांव में कुपोषित बच्चों व गर्भवती महिलाओं में पोषाहार वितरण करने हेतु सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घर-घर तक पोषाहार पहुंचाने का निर्णय लिया गया है जिससे कि गांव में पात्र लाभार्थियों को आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा उनके घरों तक सरकार द्वारा मिलने वाली सुविधाओं को पहुंचाया जा सके । इस दौरान परियोजना अधिकारी पीयूष चंद ,विवेक वर्धन पांडेय, शैल पांडेय, ममता श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments