लॉक डाउन अनुपालन को लेकर तहसील प्रशासन सख्त, केवरा सब्जी बाजार में केवल थोंक व्यापारी ही पहुँचेंगे
बाँसडीह, बलिया : कोरोना संक्रमण को लेकर जहाँ पूरा देश लॉक डाउन में चल रहा है। वहीं लॉक डाउन अनुपालन के लिए तहसील प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाते हुए सख्ती दिखाया है। बता दें कि जिले में केवरा सब्जी बाजार का तीसरा स्थान है। उक्त बाजार से न केवल इलाका के लोग बल्कि बाहरी थोंक व्यापारी भी सब्जी खरीदकर ले जाते हैं। और जनपद के बाहर भी सब्जी जाती है। एस डीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि बाजार में भींड़ ज्यादा हो रही थी। और लॉक डाउन अनुपालन में शिथिलता बरतने की सूचना मिल रही थी। जिसको लेकर जिलाधिकारी महोदय ने निर्देश दिया कि केवरा बाजार को सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए अस्थाई समाधान निकाला जाय ताकि किसी को परेशानी न हो सके। उसी के तहत केवरा बाजार का स्वरूप बदलते हुए सख्ती की गई है। सुबह से ही उपजिलाधिकारी दुष्यंत कुमार मौर्य,तहसीलदार गुलाबचन्द्रा, पुलिस उपाधीक्षक दीपचंद, प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह सुबह से ही केवरा सब्जी मंडी पर जमे रहे
" सड़क दक्षिण खेत, और उत्तर बागीचा में सामाजिक दूरी के तहत लगने लगा बाजार ''
एस डीएम दुष्यंत कुमार मौर्य ने बताया कि केवरा सब्जी बाजार जो सड़क पर लगता था ,उसे गांव से पूरब ले जाकर अस्थाई तौर पर सड़क के दक्षिण तरफ खेत और उत्तर तरफ बागीचा में रविवार से सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर बाजार लगना शुरू हो गया है। जो सुबह आठ बजे के पहले बाजार खाली भी हो जाएगा। वहीं आम लोगों से अपील किया गया है कि थोंक व्यापारी ही बाजार में पहुँचकर सब्जी खरीदें। खुदरा सब्जी क्रेता बेवजह भींड़ लगाएं।
रिपोर्ट : रविशंकर पांडेय
No comments