राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों को दिलाया गया शपथ
सिकंदरपुर, बलिया । राज्यपाल द्वारा मनोनीत सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नगर पंचायत कार्यालय में किया गया, जिसके मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक संजय यादव रहे। नगर पंचायत के चेयरमैन डॉ रविंद्र वर्मा ने मनोनीत सदस्यों श्रीमती विमला देवी, गणेश प्रसाद सोनी व प्रमोद कुमार गुप्ता को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण ख्याल रखा गया था। विधायक संजय यादव ने सभी मनोनीत सदस्यों को शुभकामना दिया। मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए विधायक संजय यादव ने कहा कि इस समय पूरा विश्व ही कोरोना संक्रमण की महामारी को झेल रहा है। पूरे देश में लॉक डाउन चल है, जिसका पालन कर्तव्य के रूप में सभी को करना चाहिए। कहा कि यदि किसी को किसी प्रकार की समस्या होती है तो वह मोबाइल नंबर द्वारा संपर्क कर सकते हैं। उनके समस्या का समाधान की जाएगी। लेकिन सभी को लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना है। अधिशासी अधिकारी संजय राव, वरिष्ठ लिपिक अत्ताउल्लाह खान, माधव प्रसाद गुप्ता, डॉ उमेश चंद, उमा शंकर राजभर, बैजनाथ पांडेय सहित सभी वार्डों के सभासद मौजूद रहे।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments