फाटक तोड़कर मोबाईल की दुकान मे चोरी
सहतवार (बलिया)। नगर पंचायत के वार्ड नं 6 मे मोबाईल की दुकान का फाटक तोड़कर चोरो ने चार्जर, बैट्री, हेडफोन, व अन्य समान उठा ले गये । इस मामले मे पिड़ित द्वारा सहतवार थाने मे तहरीर दे दी गयी है। पुलिस तहरीर लेकर मामले की छानबीन कर रही है।
बताया जा रहा है सहतवार नगर पंचायत के दक्षिण टोला निवासी प्रकाश रावत पुत्र पुन्नु रावत नगर पंचायत के वार्ड नं 6 पुरानी बाजार मे मोबाईल का दुकान चलाता है। लाक डाऊन के चलते दुकान कई दिनो से बन्द चल रही थी। शनिवार के सुबह किसी से सुचना मिली कि दुकान का फाटक टूटा हुआ है। सुचना मिलते ही प्रकाश दुकान पर पहुँचकर देखा कि दुकान का फाटक टूटा हुआ है। दुकान के अन्दर जाकर देखा तो पता चला कि दुकान से चार्जर तीन डिब्बा, हेडफोन, एलईडी,बैट्री गायब है।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments