Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

पूर्व मंत्री बच्चा पाठक को सोशल डिस्टेंसींग के साथ दी गई श्रदाँजलि


रेवती (बलिया) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री  बच्चा पाठक की तीसरी पुण्य तिथि पर नगर के बीचलागढ स्थित नारायण जी सिंह के आवास सोशल डिस्टेंसींग के साथ उनकी फ़ोटो प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ भाव-भीनी  अर्पित की गई ।  इस दौरान ब्लाक कांग्रेस के अध्यक्ष अतयुल्ला खां, धूरी सिंह राय , डाॅ गौतम देव शर्मा आदि मौजूद रहें ।


रिपोर्ट : पुनीत केशरी

No comments