लॉकडाउन मे घाघरा नदी के उस पार भेड़ो के साथ फँसे भेड़पालकों की तबियत खराब, परिजनों ने प्रशासन से लगाई मदद की गुहार
बलिया : सहतवार थाना क्षेत्र के महाराजपुर गांव के कुछ भेड़ वाले अपने भेड़ों के साथ लाक डाउन मे घाघरा नदी के उस पार फँसे है। जिनके खाने पीने की परेशानी हो रही है, जिनमे कुछ की तबियत भी खराब है जिसको दवा की आवश्यकता है।
प्राप्त जनकारी के अनुसार महराज पुर गाव सात लोग क्रमश: राजिंदर पाल, 36, तेजू पाल, 50, प्रभु पाल, 45, इंद्रदेव पाल, 55, जगपति पाल, 40, अनिल पाल, 35, राजिंदर, 35, ये लोग लाक डाउन से पहले ही अपनी अपनी भेड़ों को लेकर घाघरा नदी के उस पार दियारे मे चराने गए थे, लेकिन लाक डाउन और सिवान मे कोरोना के मरीज मिलने के कारण प्रशासन द्वारा नावों को बंद कर दिया गया, ताकि उस पार से कोई भी इधर आ न सके, ये सारे लोग अपनी भेड़ों के साथ नदी के दूसरे किनारे पर फँस गए है। कुछ दिनों तक तो ठीक था लेकिन अब इनके पास खाने की भी आफत आ गयी है, जबकि जानवरो सहित इनमे से भी कुछ लोगो की तबियत ठीक न होने के कारण इनके परिवार के लोग चिंतित है।
इन लोगो के परिवार के अलगु पाल, सत्येंद्र पाल, प्रमोद पाल ने बताया की हम लोग काफी चिंतित है और इसकी जनकारी एस डी एम बांसडीह एवं थाना प्रभारी सहतवार को दी है ताकि उधर फँसे लोगो को भेड़ों सहित इस पार लाया जाय और उनकी दवा हो सके।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments