Kali Maa Pakri Dham

Breaking News

Akhand Bharat welcomes you

बाइक के पेड़ से टकरा कर गड्ढे में पलट जाने से युवक की मौत


सिकन्दरपुर(बलिया)थाना क्षेत्र के सिसोटार गांव में गुरुवार को देर शाम बाइक के पेड़ से टकरा कर गड्ढे में पलट जाने से उस पर सवार 35 वर्षीय युवक की मौत हो गई।जबकि दो युवक घायल हो गए।सूचना पा कर गांव में पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है ।उधर घायलों का इलाज गांव में ही प्राइवेट चिकित्सक के यहां चल रहा है।
सिसोटार निवासी झुन्नू राजभर पुत्र हरेराम राजभर,सुनील कुमार(30)व राजेन्द्र प्रसाद(32) एक ही बाइक द्वारा गुरुवार की शाम को गांव के उत्तर तरफ खेत घूमने गए हुए थे।देर शाम को वे बाइक द्वारा ही वापस घर आ रहे थे।वे जैसे ही गांव के बाहर स्थित रिंग बन्धा के समीप पहुंचे कि  उनकी बाइक असन्तुलित हो कर बबूल के पेड़ से टकराते हुए गड्ढे में पलट गई।जिससे तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए।दुर्घटना होते ही तीनों चीखने चिल्लाने लगे ।उनकी चीख पुकार सुनकर आस पास मौजूद लोग  तत्काल घटना स्थल पर पहुंच गए और तीनों को इलाज हेतु तुरन्त अस्पताल ले जाने लगे।अस्पताल ले जाते समय गम्भीर रूप से घायल झुन्नू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।झुन्नू के मौत की खबर जैसे ही मिली उसके परिवार वालों में कोहराम मच गया और वे भागे भागे मौके पर पहुंच कर  दहाड़ें मार कर रोने लगे।मृतक की पत्नी विमला देवी और उसके दोनों पुत्र प्रदीप(8)वअजय(6) का  तो रो रो कर बुरा हाल था।



रिपोर्ट : हेमन्त राय

No comments