तुफानी कुदरत का कहर आधा दर्जन लोग लहुलूहान दो युवकों की मौत
रसड़ा(बलिया) उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के शाह मुहम्मदपुर गांव में मंगलवार की शाम घर पर करकट लगाते समय अचानक तेज हवाओ के साथ उड़े करकट जिसमें आधा दर्जन लोग लहूलुहान हो गये। आनन फानन में सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रसड़ा लाया गया जहां दो युवकों की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते लाँक डाऊन चल रहा है इस लिए बलिया ना जाकर सीधे फातिमा अस्पताल पहुंचे मगर यहां से सदर अस्पताल मऊ जाने के लिए बोला गया सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात को दोनों युवक ने ताबड़तोड़ दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने बुधवार को शव कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। बताते चलें कि गोड़ बस्ती डेरा पर सत्यानन्द गोड़ 17 वर्ष एवम पंकज कुमार 25 वर्ष राहुल 16 वर्ष अंकुर 23 वर्ष संतोष 43 वर्ष अनिल 21 वर्ष सभी लोग करकट लगा रहे थे। सत्यानन्द एवम पंकज करकट के उपरी हिस्से को नट बोल्ट टाईट कर रहे थे बाकी लोग नीचें थे तभी तेज रफ्तार आधी बारिश आ गई आधी इतना तेज रफ्तार में था कि करकट सहित 20 फिट ऊपर पेड़ से जा टकरा कर नीचे गिरा। जबकि राहुल अंकुर संतोष एवम अनिल करकट सही वही नीचे गिर गयें।
बारिश रुकने के बाद सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। इलाज के दौरान सत्यानन्द एवम पंकज की हालत गम्भीर होने पर चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। मऊ सदर अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात को सत्यानन्द एवम पंकज ने एक घंटे के अन्तराल मे दम तोड़ दिया। मौत की खबर लगते ही परिजनों सहित गांव में कोहराम मच गया वही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी।
रिपोर्ट : पिन्टू सिंह
No comments