अक्षय तृतीया के अवसर पर हाकरों व पत्रकारों को किया गया सम्मानित
मनियर, बलिया। बाँसडीह विधानसभा के काँग्रेसी नेता व नगर पंचायत मनियर के निवासी रौशन सिंह चंदन ने कस्बा स्थित अपने आवास पर अक्षय तृतीया के अवसर पर सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कोरोना महामारी में जान जोखिम में डाल कर घर-घर समाचार पत्र पहुंचाने वाले समाचार विक्रेताओं एवं समाचार कवरेज करने वाले प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया सहित कुछ समाजसेवियों को माला पहनाकर एवं गमछा देकर सम्मानित किया व अक्षय दान के भागीदारी भी बने । कांग्रेसी नेता चंदन ने कहा कि मीडिया कर्मी एवं हाकर्स बधाई के पात्र हैं जो लाकडाउन व कोरोना वायरस जैसे भयंकर महामारी में जान जोखिम में डालकर समाचार कवरेज करते हैं तथा हाकर्स डोर टू डोर समाचार पत्रों को पहुंचाते हैं ताकि लोगों को देश दुनिया की सही-सही जानकारी प्राप्त हो सके और उनका आत्मबल बना रहे । इस मौके पर उपस्थित जनों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा-पूरा ध्यान रखा गया।इस मौके पर पत्रकार शिवजी उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र पाठक, पुरंजय शर्मा, अनिल तिवारी, उपेंद्र तिवारी, हाकर्स में रामचंद्र प्रसाद, श्री सिंह, प्रदीप शुक्ला, जगमोहन राजभर, अशोक प्रसाद एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों में उमा सिंह, वीरेंद्र बहादुर श्रीवास्तव, शिव नारायण राय, उमेश राय, मुन्ना सिंह, चुन्नू सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments