सी ओ बैरिया के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेवती बाजार में किया फ्लैग मार्च
रेवती (बलिया) कोरोना वैश्विक महामारी के प्रसार को देखते हुए सी ओ बैरिया अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में एस एच ओ शैलेश सिंह , एस आई गजेद्र राय द्वारा रविवार की सुबह पूरे रेवती बाजार में पैदल फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान तय समय के समय आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी करने वालें ग्राहकों तथा दुकानदारों को सोशल डिन्टेसिंग का पालन हेतू जागरूक किया गया। एस एच ओ श्री सिंह ने बिना जरूरत लाक डाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की चेतावनी दी । पुलिस की सख्ती के चलते गांव देहांत से लोगों का बाजार में आना जाना कम हो गया है। दिन में दस के बाद पूरे बाजार में सन्नाटा पसरा रहता है।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments