चोरी की बैट्री के साथ चार चोर गिरफ्तार, भेजे गये जेल
सहतवार (बलिया)। सहतवार पुलिस ने नगरपंचायत मे हुयी बैट्रियो के चोरी के आरोप मे चार चोरो को तीन चोरी की बैट्री एक जक व दो चाकू के साथ गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओ मे जेल भेज दिया।
सहतवार थानाध्यक्ष मन्टू राम ने बताया कि सोमवार के सुबह अपने हमराही सिपाहियो के साथ हम लोग बद्री नाथ सिह चौराहे पर गस्त थे। इसी बीच चौकी इन्चार्ज प्रमोद सिह आ गये। हम लोग अभी आपस मे बातचीत कर रहे थे, तभी मुखबीर से सुचना मिली कि नगरपंचायत से चोरी गयी बैट्रियो के बैट्री चोर बैट्री लेकर रेलवे स्टेशन के रास्ते से कही जा रहे है। जल्द उन लोगो को पकड़ा जायेगा तो बैट्री बरामद हो जायेगी। सहतवार पुलिस तत्परता दिखाते हुए तुरन्त मौके पर पहुँच कर घेरा बन्दी शुरु कर दी। तभी चार युवक कुछ समान लेकर आते हुए दिखायी दिये।पुलिस ने युवको को देखकर रुकने का इशारा किया। पुलिस को सामने देख चारो युवक भागने लगा। जिसे पुलिस ने दौड़ा कर पकड़ लिया। तलाशी लेने पर युवको के पास से तीन बैट्री व दो चाकू बरामद हुआ।
पुछताछ करने पर युवको ने अपना नाम विक्कूगुप्ता पुत्र गौरीशंकरगुप्ता 2-मनु सोनी पुत्र छोटेलाल सोनी 3- संजयगुप्ता उर्फ मनई व छोटक तुरहा सभी सहतवार नगरपंचायत निवासी बताये।उन्होने 25-04-2020 को सोनारिका सीमेन्ट के दुकान के सामने खड़ी दो ट्रक की बैट्री ,एक जक व उसके दो दिन पहले नगरपंचायत स्थित पंच मन्दिर पास से सोलर का एक बैट्री चोरी की बात स्वीकार की। जिसमे विक्कूगुप्ता व मनु सोनी के पास से एक एक चाकू बरामद हुआ।
रिपोर्ट- जेपी सिह
No comments