लाक डाउन की उम्मीद पर फिरा पानी
रेवती (बलिया) टी वी चैनल व सोशल मिडियां पर सरकार द्वारा सोमवार से कुछ आवश्यक सामानों की दुकानों को राहत दिये जाने की घोषणा के बावजूद पुनं एस एच ओ शैलेश सिंह , एस आई गजेद्र राय , सूर्यकांत पांडेय , परमानंद त्रिपाठी , मायाशंकर दूबे आदि ने नगर क्षेत्र का भ्रमण कर अनावश्यक दुकानों को बंद कराया । एस एच ओ ने बताया कि आवश्यक खाद्य सामग्री की चिन्हित दुकानें सुबह 7 से 10 बजे तक खुलेंगी । खाद बीज , के साथ किसानों को गेहूं क्रय केन्द्रो तक आने जाने की तय शुदा नियमों के तहत छूट रहेगी। लाक डाउन का सभी को पालन करना है । बिना मास्क का कोई बाहर घूमता पाये जानें पर उसके साथ सख्त कार्यवाही की जायेंगी ।
रिपोर्ट : पुनीत केशरी
No comments