दुसरे प्रदेश से घर आ रहे लोगों की कोरोना वायरस की जाँच कराने के लिए प्रधान ने लगायी गुहार
मनियर, बलिया । दुसरे प्रदेश से अपने गांव आये आधा दर्जन से अधिक लोगों की कोरोना वायरस जैसे भयंकर विमारी की जाँच कराने के लिए विकास खण्ड मनियर के ग्राम पंचायत भेखरिया के प्रधान ने वीडियो मनियर को लिखीत प्रार्थना पत्र देकर उचीत कारवाई की गुहार लगाई है उक्त गांव के प्रधान ने वीडियो मनियर को अपने दिये गये प्रार्थना पत्र में दर्शाया है कि मेरे ग्राम पंचायत के एक पुरवे मे फरीदाबाद, दुर्गा पुर, व लखनऊ से करीब सात लोग आये हैं उनपर उचीत कारवाई की जाय। ग्राम प्रधान ने बताया कि आये हुए लोगों को गावं से बाहर स्कुल पर बने क्वाँरेटाइन फैसेलीटी सेन्टर पर रहने के लिए प्रेरित करने पर मेरी बात को अनसुना किया जा रहा है उनकी जाँच नही हुई तो गावं मे विमारी फैलने की सम्भावना है बताया कि वाहर से आये लोगों के बारे में पुलिस सहित उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया है।
रिपोर्ट : राममिलन तिवारी
No comments