लॉक डाउन में चोरों के हौसले बुलंद
सिकंदरपुर(बलिया) क्षेत्र के काजीपुर गांव में चोरों का आतंक बदस्तूर जारी है।प्रत्येक हफ्ता दो हफ्ता में गांव में हो रही चोरियों से गॉववासी दहशत में हैं।एक सप्ताह पूर्व गांव के जच्चा बच्चा केन्द्र में ताला तोड़ कर हुई हजारो की चोरी और एक इलेक्ट्रानिक की दूकान का ताला तोड़ कर चोरी का किये गए प्रयास की घटना का अभी खुलासा भी नहीं हुआ था कि बुधवार की रात में गांव के एक ब्यक्ति के हाता से टुल्लू पम्प की चोरी ने लोगों को चिंता में डाल दिया है।
जानकारी के अनुसार गांव के चौहान बस्ती निवासी रणजीत चौहान के परिवार के सदस्य बुधवार की रात में सो रहे थे ।उसी दौरान रात में किसी समय चोर उनके हाता में घुस कर उनका टुल्लू पम्प खोल ले गए।दूसरे दिन गुरुवार को सुबह सो कर उठने के बाद हाता में जाने पर टुल्लू को गायब देख रणजीत सन्न रह गए और तत्काल ही गांव के प्रधान सहित पुलिस के डायल 112 को सूचना दिया।सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया।
रिपोर्ट-हेमंत राय
No comments