राशन वितरण करने की अंतिम तिथि 11 तथा 25 मई निर्धारित
बलिया। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनातर्गत वितरण की तिथि में परिवर्तन करते हुए जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पांडेय ने बताया है कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम- 2013 के अंतर्गत उचित दर दुकानो से नियमित वितरण की अंतिम तिथि पूर्व में 12 मई तक निर्धारित की गई थी। इसे बदलकर अब 11 मई निर्धारित की गयी है। 11 मई नियमित वितरण का अंतिम दिवस होगा और उसी दिन ई-पास मशीनों पर अंगूठा न पकड़ने वालों की पॉक्सी भी होगी। इस हेतु नियमित पोर्टेबिलिटी चालान 05 से 09 मई तक जारी होगा। जिसमें वितरण 15 से 25 मई तक होगी। 25 मई वितरण का अंतिम दिवस होगा और उसी दिन ई-पास मशीनों पर अंगूठा न पकड़ने वालों की पॉक्सी भी होगी तथा पोर्टेबिलिटी चालान 19 से 23 मई तक जारी होगा।
रिपोर्ट : धीरज सिंह
No comments