जानें किस बात पर दो पक्षों में हुई मारपीट, 11 घायल
बैरिया (बलिया): मछली बेचने को लेकर दो दिन पूर्व के कहासुनी के बाद बुधवार की रात जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के दरवाजे पर चढ़ जमकर लाठियां वरसाई, जिसमें दोनों पक्ष के पांच महिलाएं समेत कुल 11 लोग घायल हो गए। पुलिस ने दोनों पक्ष से तीन लोगों को अपने कब्जे में ले लिया जबकि शेष लोग फरार हो गये थे। घायलों की इलाज सीएचसी सोनबरसा पर कराया गया।
उल्लेखनीय है कि क्षेत्र के लालगंज बस्ती निवासी दो तुरहा परिवार सत्यदेव तुरहा एवं रबड़ तुरहा के बीच विवाद चल रहा था। बुधवार की देर रात अचानक दोनों परिवारों के बीच जमकर लाठी-डंडा चला। जिसमे 11 लोग घायल हो गए। घायलों मे सत्यदेव पुत्र (49), छोटक (25), भागमनी (30), अवधेश (27), सोनू (24), नीलम (22), गूंजा (20), संजीत (23), उपेंद्र (19), रबड़ (55), सोना पत्नी रबड़ (48) व पार्वती पुत्री रबड़ तुरहा घायल हो गए।
इस संबंध मे लालगंज चौकी प्रभारी सुनील सिंह ने बताया की मौके पर मिले दोनों पक्ष के तीन लोगों को 151 में निरुद्ध कर दिया गया है। तहरीर मिलेगी तो मुकदमा पंजीकृत कर दिया जाएगा।
रिपोर्ट : वी चौबे
No comments