दुर्जनपुर में पाॅजिटिव आये राजेश के साथ 12 अन्य भी किये गये कोरंनटाईन
गांव को हाट स्पाट घोषित कर किया गया सील -
रेवती (बलिया) राजेश तुरहा (27 वर्ष) निवासी गांव दुर्जनपुर, थाना रेवती 7 मई को ट्रक से बंबई से मामा ठेकेदार निवासी गांव छाता के साथ आया था । 40 लोग साथ में थे । ग्राम प्रधान द्वारा राजेश सहित उसके साथ के 12 अन्य लोगो को प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर में कोरंनटाईन कर दिया गया। 10 मई को सेम्पलिंग जांच को गई थी 17 को जांच रिपोर्ट राजेश का पाजिटिव आने पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा उसको आईसुलेशन के लिए एम्बुलेंस से बलिया भेज दिया गया संपर्क रहने वाले संदीप कुमार व फुलेश्वर कुमार भाई तथा साथ मे कोरंनटाईन रहें जयकिसुन, शंकर वर्मा, संजय गुप्ता, नारद मुनी वर्मा , संतोष कुमार , पिन्टू प्रजापति, बादशाह साहनी, सिन्कू साहनी, बीरबल प्रसाद आदि 12 लोगो को प्राथमिक विद्यालय दुर्जनपुर मे ही कोरंनटाईन कर दिया गया है ।
पुनीत केशरी
No comments