बलिया में मिली पहली कोरोना संक्रमित महिला, 14 हुई मरीजों की संख्या
बलिया: जिले में 21 मई को पहली महिला कोरोना संक्रमित मरीज मिलने से प्रशासनिक महकमे समेत लोगों में हड़कंप मच गया है.
रसड़ा कोतवाली क्षेत्र के नसीरपुर पंडितपुरा गांव में गुरुवार को एक महिला कोरोना पॉजिटिव मिलीं है। यह जानकारी ज्वाइंट मजिस्ट्रेट विपिन जैन एवं सर्विलांस प्रभारी डॉ एके मिश्रा ने दी। जिले में अब कुल 14 मरीज हो गए।
इसके पहले सुखपुरा थाना क्षेत्र के जिराबस्ती गांव के नोनिया छपरा निवासी एक युवक कोरोना पॉजिटिव मिला था। जबकि इसके पूर्व बीते रविवार को दो और लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई थी. जिसमें एक रसड़ा थाना क्षेत्र के परसिया गाँव का निवासी है. जबकि दूसरा बैरिया थाना क्षेत्र के दुर्जनपुर का रहने वाला है.
जबकि इसके अलावा डीएवी इंटर कालेज बेल्थरारोड में क्वारंटीन हुए युवक की 11 मई को रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। इसके बाद जिला प्रशासन ने युवक के साथ आए सभी नौ दोस्तों का सैम्पल लेकर जांच के लिए वाराणसी भेजा था। जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को पॉजिटिव आई थी।
रिपोर्ट धीरज सिंह
No comments